Rajasthan: विधानसभा का सत्र आज से होगा शुरू, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को करेगा घेरने की कोशिश
- byEditor
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार बने 6 महीने का समय पूरा हो चुका हैं और उसके साथ ही विधानसभा का दूसरा सत्र भी आज से शुरू होने जा रहा है। बता दें की यह भजनलाल सरकार का दूसरा सत्र होगा और इसके साथ ही यह बजट सत्र भी होगा। सरकार की और से इस बार पूर्ण बजट भी पेश किया जाएगा। बता दें की सत्र की शुरूआत आज 11 बजे से होगी।
हंगामे के पूरे आसार
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के दौरान भजनलाल सरकार चालू वित्त वर्ष का पूर्ण बजट पेश करेगी। राज्य की 16वीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा, जिसमें भारी हंगामा होने के आसार हैंफ। कहा जा रहा है कि भजनलाल सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर सरकार को कांग्रेस घेरने की कोशिश करेगी।
नए जिलों का उठ सकता हैं मुद्दा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्ष सदन में नए जिलों के रिव्यू करने वाला मुद्दा उठा सकती है। वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता के बावजूद कम समय में किए गए जनहित के बड़े फैसलों और कार्यों का सदन में पुरजोर तरीके से उल्लेख करने पर सहमति बनी है। इस सत्र में कई विधेयक भी पारित होने की उम्मीद है।
pc- ndtv raj