Rajasthan: आधी रात प्रेमिका के घर में प्रेमी करने लगा ये काम तो जाग गई दादी, उसके बाद इस हालात में देख....

इंटरनेट डेस्क। कहते हैं ना की प्यार अंधा होता हैं और किसी से कुछ भी करवा सकता हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं राजस्थान के एक लड़के का जो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रेवाड़ी पहुंच गया और बस फिर उसके बाद लड़की के घर वालों को पता चल गया और उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला तो सोमवार रात का बताया जा रहा हैं, लेकिन खुलासा अब हुआ है। 

अलवर से पहुंच गया रेवाड़ी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक युवक की कथित रूप से लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। उसके परिजनों ने लड़की के घरवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। जिला अलवर के गांव गिगलाना के 24 वर्षीय मोहित कुमार का रेवाड़ी के गांव चीताडूंगरा की एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इन दोनों के बीच संपर्क कैसे हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन वह उससे मिलने के लिए आता रहता था। सोमवार रात 12रू30 बजे भी मोहित उससे मिलने के लिए गांव पहुंचा। 

रात को पता चला लड़की के घर वालों को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लड़का जब लड़की के घर से निकला तो आहट होने पर उसकी दादी जाग गई। उन्होंने शोर मचाया तो पूरा परिवार जाग गया और मोहित को पकड़ लिया। आरोप है कि उन्होंने उसकी लोहे के पाइप व लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। जिसके बाद वह वहीं गिर गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने मोहित के परिजनों को फोन कर कहा कि वह अपने लड़के को यहां से ले जाए। ताऊ राजेश ने कहा कि वह मोहित के पिता मुकेश के साथ रात को ही गांव चीताडूंगरा पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मोहित को कुंड कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां गंभीर हालात होने पर उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ताऊ राजेश ने कहा कि यह नृशंस हत्या है। 

pc- lalluram.com