Rajasthan: सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, भाजपा को लग सकता हैं झटका
- byShiv
- 15 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और इसको लेकर सभी पार्टियांे की और से तैयारी पूरी है। ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए और सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए इन्चार्ज के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने 3 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
कांग्रेस ने इस सीटों के लिए चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पूनम पासवान का इन्चार्ज की जिम्मेदारी दी है। हाल में हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके चिरंजीव राव को झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़, रुत्विक मकवाना को सलूंबर और चौरासी और पूनम पासवान को दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीटों को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी हैं।
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है।
pc- tv9