Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, कर दिया अब ये बड़ा ऐलान
- byShiv sharma
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। जी हां सरकार ने पहला पूर्ण बजट पेश करने से पहले राज्य कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है। इसके लिए शुक्रवार को छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया, जिसमें महंगाई भत्ता 230 फीसदी से बढ़कर 239 फीसदी करने का ऐलान किया गया है। यह बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा।
ऐसे में 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। इससे पहले 31 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। इससे 8 लाख से अधिक कर्मचारी और 4 लाख पेंशनरों को सीधा लाभ मिला था।
pc- tv9