Rajasthan: भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में लगी बहस की चुनौती देने की होड़, अब राजेंद्र राठौड़ ने दी डोटासरा को...
- byShiv
- 17 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा के नेता 2 वर्ष के काम का हिसाब दे रहे है। इसके साथ ही दोनों पक्ष एक दूसरे को निशाने पर लेने से भी नहीं चूक रहे है। इस बीच दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को बहस की चुनौती दी है। इसी कड़ी में अब पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ का बयान आया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बहस की चुनौती दी है, इससे पहले राजस्थान सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी डोटासरा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि डोटासरा मुख्यमंत्री से डिबेट करने के लायक नहीं हैं।
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि वह उनके साथ खुले मंच पर बहस के लिए तैयार हैं। दरअसल राजस्थान में बीजेपी सरकार के दो साल पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले सप्ताह शुक्रवार 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 73 प्रतिशत वादे पूरे होने के दावे पर जयपुर के अल्बर्ट हॉल में खुली बहस की चुनौती दी थी।
pc- ndtv raj





