Rajasthan: चूरू से भाजपा को लग सकता हैं बड़ा झटका, सांसद राहुल कांस्वा अब जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी में!

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा भले ही नहीं हुई हो लेकिन राजस्थान में माहौल बनना शुरू हो गया हैं और उसका कारण यह हैं की भाजपा ने अपनी पहली ही लिस्ट में राजस्थान के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे भी हैं जिनको मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर टिकट दिया गया है।

ऐसा ही एक नाम हैं राहुल कांस्वा जो राजस्थान के चूरू से भाजपा के सांसद है। लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। टिकट काटे जाने के बाद अब राहुल कास्वां नाराज हैं और कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। सांसद राहुल कस्वां खुद दूसरी बार चूरू से सांसद हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके पिता राम सिंह कस्वां भी चूरू से सांसद रह चुके हैं। राहुल कस्वां के दादा भी चुरू से सांसद रह चुके हैं। ऐसे में लगभग पिछले 30 सालों से चूरू में कांस्वा परिवार का राज है। अगर अब राहुल कांस्वा कांग्रेस में जाते हैं तो इसका फायदा कांग्रेस को भी हो सकता है। \

pc- one india hindi