Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- डोटासरा की धमकी से से डरते नहीं हैं
- byShiv
- 03 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच एक दूसरे पर निशाना साधने और आरोप प्रत्यारोप करने का मामला कोई नया नहीं है। पार्टियों के नेता लगातार एक दूसरे को किसी ना किसी मुद्दे पर घेरने का काम करते रहते है। ऐसे में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जोधपुर दौरे पर थे। इस दौरान मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, वो अपना परिवार संभालें, हम हमारा परिवार संभाल रहे हैं।

क्या कहा राठौंड़ ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने कहा कि वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं, जो सही नहीं है। हमारे काम में कोई कमी निकालें और फिर उसका विरोध करें, तो वो ठीक है। रही बात डोटासरा की धमकी की तो न हम किसी की धमकी से डरते हैं और न ही किसी को डराते हैै। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा के पर्ची वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वो विपक्ष में हैं, उनको विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

सरकारी नौकरियों पर साधा निशाना
खबरों की माने तो राठौड़ ने कहा, मैं तो यह कहना चाहता हूं कि इतने सालों तक उन्होंने सराकरी नौकरियों के पदों को छुपाए क्यों रखा था। किस विभाग में कितने खाली पद पड़े थे, वो खाली पद पड़े रहे, हमारी सरकार ने सरकारी नौकरी देने की शुरुआत कर दी है। हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोशिश करके विभागों में 90 हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालने जा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार को बने हुए नौ महीने हुए हैं, हमने बहुत घोषणाएं की है साथ ही आयोग के पदों को लेकर अब हम जल्द ही घोषणाएं करने वाले हैं।
pc- zee news,ndtv raj,etv bharat