Rajasthan by-election 2024: सतीश पूनिया की ये बयानबाजी कही पड़ ना जाएं सीएम भजनलाल को भारी, जाने क्या बोल गए ऐसा....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उप चुनावों की घोषणा और प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के साथ ही अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने वाला है। इसके साथ ही अब जुबानी जंग भी शुरू होने वाली है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने जोधपुर प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात की। उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की प्रदर्शन पर तीखा हमला किया। 

क्या कहा पूनिया ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के एक संयोजक के रूप में रह गए हैं। वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गमछा हिलाकर सिर्फ मात्र मनोरंजन कर रहे हैं, डोटासरा जी अब आइटम बॉय की भूमिका निभा रहे हैं। उनके गमछा घूमाने और ठुमके लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सतीश पूनिया ने राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के काम को देखते हुए जनता बीजेपी सरकार पर विश्वास करेगी।

कांग्रेस को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सतीश पूनिया ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हवा में थी, हम जमीन पर काम कर रहे थे, एक रणनीति के तहत अपने काम को किया जिसका अप्रत्याशित परिणाम भी सामने आया। कांग्रेस और पूरा विपक्ष बीजेपी की हार मान रहा था, वहीं भाजपा की जीत ने सबको सोचने को मजबूर कर दिया है।

pc- abp news, aaj tak,ndtv raj