Rajasthan News
Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह सुबह ही पहुंचे SMS, लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निर्देश
- byShiv
- 29 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह जयपुर के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप कराने पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। चेकअप के बाद जैसे ही सीएम अस्पताल से बाहर आए तो वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ उनसे मिलने पहुंच गई।
सबसे पहले लोगों ने सीएम का हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी शिकायतें बताईं और सीएम से कुछ राहत दिलाने की मांग की। कुछ लोगों ने अस्पताल में हो रही परेशानियों का भी सीएम से जिक्र किया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्राचार्य दीपक माहेश्वरी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दंे की लोगों से मिलने के बाद सीएम शर्मा ने लोगों की परेशानियों से राहत दिलाने के निर्देश दिए है।
pc- ndtv raj