Rajasthan: भीषण गर्मी से बचाव को लेकर सीएम भजनलाल एक्शन मोड़ में, जनता से भी कर दी ये अपील
- byShiv sharma
- 25 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पड़ रही आग बरसाने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है। हालात यह हैं की प्रदेश में हीटस्ट्रोक से 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दोपहर के बाद लोग घरों में छुपने के लिए मजबूर हो गए हैं। तापमान की बात करें तो 49 डिग्री पहुंच चुका है और अब 50 को भी पार कर सकता है। वही हालातों को देखते हुए राज्य सरकार भी बिना देरी के एक्शन मोड में आ गई है।
सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग
इसी कड़ी में सीएम लगातार प्रदेश में भीषण गर्मी के हालातों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भीषण हीट वेव से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ प्लान तैयार किया है। जानकारी के अनुसार राजधानी से लेकर हर जिले के आमजन को पर्याप्त बिजली- पानी की सुविधाओं, गर्मी और लू से राहत दिलाने के लिए सीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
अधिकारियों को फील्ड में रहने को कहा
खबरों की माने तो खुद सीएम ने कहा हैं की स्थितियों को देखते हुए अधिकारी खुद फील्ड में रहे। भीषण गर्मी से बिगड़ते हालातों पर सीएम ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत के साथ चर्चा की। साथ ही जनता स्वस्थ विभाग से लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सभी डिस्कॉम सहित पशुपालन और गोपालन विभागों में निरंतर मॉनिटरिंग रखते हुए सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लू के प्रकोप से बचने के लिए विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग दोपहर में बाहर निकलने से परहेज करें।
pc- jagran