Rajasthan: सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम गहलोत ने भारतीय टीम को दी फाइनल के लिए बधाई
- byEditor
- 29 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल 2024 का मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। ऐसे में हर कोई चाहता हैं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम जीते। इसकों लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भारत की जीत के लिए लिखा, अजेय, अपराजित, विजयी भारत। आगे लिखा ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे।
वहीं आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 2024 में इंग्लैंड को हराने के बाद भारत फाइनल में पहुंच गया। इस पर कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा नीली जर्सी फहरी नीले आसमान। गौरवान्वित हो रहा पूरा हिंदुस्तान। 20-20 विश्वकप क्रिकेट सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अनुशासित गेंदबाजी, बेहतरीन क्षेत्ररक्षण व आक्रामक बल्लेबाजी से विजय प्राप्त कर नीली जर्सी को नीले आसमान तक फहरा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा व पूरी टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
pc- ndtv raj