Rajasthan: विधानसभा उप चुनावों में बागियों को मनाने में सफल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, दे दिया ऐसा गुरू ज्ञान की अब....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी और इसके साथ ही भाजपा के लिए बागी परेशानी बन गए। कारण था की जिनको टिकट नहीं मिला उन्होंने निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर दिया। ऐसे में पार्टी की चिंता बढ़ गई। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बागियों को मनाने में कामयाब रहे, झुंझुनू, सलूंबर और रामगढ़ में बीजेपी के बागियों को मनाने का सीएम भजनलाल ने पूरा कर लिया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इन सीटों के नेताओं ने पार्टी के साथ रहने का भरोसा दिया है। 

इन सीटों पर खड़ी हो गई थी पेरशानी
अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई सलूंबर सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी शांता मीणा को टिकट दिया। इसके बाद  नरेंद्र मीणा ने इसका विरोध किया और मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलने पहुंचे तो वो मान गए। वहीं, झुंझुनू उपचुनाव में टिकट न मिलने पर बबलू चौधरी ने बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद उनके भी सुर बदल गए।

इस सीट से भी मिला भरोसा
इसके अलावा रामगढ़ से जय आहूजा ने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। सुखवंत सिंह को उपचुनाव में टिकट मिलने पर बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी और दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल का संदेश जय आहूजा के पास पहुंचा तो जय आहूजा ने बगावत छोड़ दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नेताओं के बगावती रुख पर कहा था कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है।

pc- hindustan,nationalheraldindia.com, abp news