Rajasthan: सीएम शर्मा का बड़ा बयान, प्रदेश में होंगे गरीबी मुक्त गांव, युवाओं को एक साल में देंगे 1 लाख नौकरी

इंटरनेट डेस्क। केंद्र और राजस्थान में भाजपा की सरकार हैं तो विकास के काम भी उसी गती के साथ हो रहे है। ऐसे में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कोटा के हडोती में  विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि 5 साल और डेढ़ साल का तुलनात्मक अध्ययन करना जरूरी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने 5 साल के कार्यकाल से तुलना करते हुए बाकायदा आंकड़े पेश करते हुए कहा कि भाजपा की डेढ़ साल की बीजेपी के कार्यों को देखकर कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होता है, वहीं सीएम ने पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक होते थे, लेकिन बीजेपी सरकार के डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ।

खबरों की माने तो सीएम ने नौकरी को लेकर कहा कि हमने संकल्प पत्र में कहा था कि एक साल में 1 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। सीएम ने आगे कहा कि 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देकर रहेंगे। हमारी सरकार ने गरीबी मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है। सीएम ने कहा कि बीपीएल मुक्त गांव बनाने का काम किया जाएगा।

pc- abp news