Rajasthan: कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का बड़ा बयान, भाजपा वालों के सिर चढ़कर बोल रहा अहंकार
- byShiv sharma
- 02 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में हर दिन कोई ना कोई नया बयान सामने आता ही रहता है। ऐसे में राजस्थान की हॉट सीट बनी कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर सियासी संग्राम लगातार तेज होता जा रहा है। ऐसा इसलिए की यहां से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मैदान में हैं तो वहीं पूर्व भाजपा नेता और हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल उनको टक्कर दे रहे है।
ऐसे में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के बीच बयानबाजी तीखी हो गई है। जानकारी के अनुसार ओम बिरला के भाई हरि कृष्ण बिरला के बयानों पर पलटवार करते हुए गुंजल ने कहा कि 26 अप्रैल को कोटा-बूंदी की जनता आपको जवाब देगी।
खबरों की माने तो ओम बिरला के भाई का बयान वायरल होने के बाद सोमवार को गुंजल ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी का मुखौटा पहनकर 2 बार चुनाव जीतने वालों को इस बार 26 अप्रैल को कोटा-बूंदी की जनता जवाब देगी। गुंजल ने कहा, जिस तरह की भाषा का उपयोग प्रतिद्वंदी कर रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है।
pc- ndtv raj