Rajasthan: दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा एक महीने में तीन चोरियों से हुए परेशान, पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ये दावें कर रही हैं की उनकी सरकार में अपराध की संख्या में कमी आई है। लेकिन दौसा जिले से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा इन दिनों लगातार हो रही चोरियों से बेहद परेशान हैं। जब विधायक ही परेशान हैं तो फिर और की बात ही क्या है। जी हां हैरानी की बात यह है कि इन वारदातों का शिकार कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि एक निर्वाचित विधायक बन रहे हैं। बीते एक महीने से भी कम समय में उनके मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और अब उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली तक चोरी हो गई है। 

विधायक बैरवा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, “दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस नाम की रह गई है, उनके इस पोस्ट के बाद लोगों के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

खबरों की माने तो बैरवा ने बताया कि यह सिलसिला 11 जून से शुरू हुआ, जब दौसा में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई और अब बीती रात उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी गायब हो गई। उन्होंने कहा, “पहले मेरे घर से एक कील भी नहीं चोरी हुई थी, और अब लगातार तीन चोरियां हो गई हैं।

pc- tv9