Rajasthan: रणथंभौर में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे की सगाई, मामा राहुल गांधी भी हैं साथ में
- byShiv
- 31 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। गांधी परिवार इन दिनों सवाई माधोपुर के रणथंभौर में हैं और यह तो तय हैं कि रणथंभौर में नए साल का जश्न इस बार बेहद खास होने वाला है। गांधी-वाड्रा परिवार यहां चार दिन के प्रवास पर है और इसी दौरान रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अवीवा बेग की सगाई की चर्चाएं जोरों पर हैं।
बता दें कि प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर की आज सगाई हो सकती है। ये सभी लोगा होटल शेरबाग में ठहरे हैं, यहां रिंग सेरेमनी की पूरी पूरी संभावना है। इसके साथ ही न्यू ईयर का भी जश्न होगा।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार रणथंभौर के होटल शेरबाग में ठहरा हुआ है। यह दौरा पूरी तरह निजी है और जिला प्रशासन या परिवार की ओर से किसी कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, नए साल के मौके पर रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी अनौपचारिक रूप से हो सकती है। हालांकि परिवार ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन होटल में होने वाले जश्न को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
pc-jagran, ndtv





