Rajasthan: ज्योति मिर्धा के चुनाव लड़ने पर संकट! निर्वाचन आयोग ले सकता हैं ये बड़ा फैसला
- byShiv sharma
- 01 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेने में लगे है। ऐसे में नामांकन के दौरान अपनी और से हलफनामा भी पेशर कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट पर भी भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं, लेकिन उनके लिए संकट के बादल गहराने लगे हैं।
जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के नामांकन पर रद्द होने की तलवार लटक रही है। इस मामले में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
खबरों की माने तो इस मामले में पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा की बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नामांकन पत्र में अपने आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। जबकि उनके ऊपर दो मामले दर्ज है। इस मामले को लेकर बेनीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर ज्योति मिर्धा का नामांकन खारिज करने की मांग की है।
pc- NPG