Rajasthan: प्रदेश के नए जिलों पर मंडरा रहा खतरा, अब इस जिले पर भजनलाल सरकार ने बढ़ाई टेंशन
- byEditor
- 25 Jun, 2024
इंटरने डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार में 17 नए जिलों की घोषणा की और उसके साथ ही उन्होंने जाते जाते 3 और जिलेे बनाने की घोषणा की जिनको भजनलाल सरकार ने रद्द कर दिया है। लेकिन इन 17 जिलों की समीक्षा के लिए भी समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट पर ही सरकार विश्लेषण कर नए जिलों के गठन की समीक्षा करेगी। ऐसे में इस समीक्षा में एक और जिले पर खतरे के बादल मंडरा रहे है।
डीग जिले पर खतरे के बादल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश में नए जिलों में डीग जिला भी आता है और इस समीक्षा में अगर ये खरा नहीं उतरता हैं तो जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर रोक लग सकती है। चर्चा यह है कि सरकार प्रदेश में कुल 50 जिलों में से 10 जिलों को कम कर सकती है। बता दंे की भजनलाल सरकार ने हाल ही में केबिनेट सब कमेटी बनाकर जिलों की समीक्षा रिपार्ट मांगी है। इसके बाद से ही नवगठित 17 जिलों में शामिल डीग जिलेवासियों की चिंता बढ़ना शुरू हो गई।
तीन जिले हो चुके हैं रद्द
बता दें कि सरकार ने हाल ही में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ जिलों को रद्द किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने चुनाव घोषणा के एनवक्त पहले प्रदेश में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की थी। लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका। ऐसे में सरकार ने इन तीनों ही जिलों गठन पर रोक लगा दी है। वैसे बता दें कि डीग जिला बनने की मांग कई दशकों पुरानी है।
pc- rajasthan tak