Rajasthan: सदन में उठ रही ERCP का नाम बदलने की मांग, भाजपा विधायक ने नया नाम बता रख दी....
- byEditor
- 19 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। विधानसभा में बजट सत्र चल रहा हैं और इस दौरान ईआरसीपी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो भी ये की बीजेपी के एक विधायक शंकर सिंह रावत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने की मांग की है। रावत ने तर्क देते हुए कहा, जब इंदिरा गांधी नहर नाम रखा जा सकता है, तो नरेंद्र मोदी क्यों नहीं।
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी तो पीएम नरेंद्र मोदी ही लेकर आए हैं। फिर उनके नाम पर क्यों नहीं रखा जाए। इस दौरान जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सदन में कहा कि अजमेर शहर के लिए हम एक बांध का निर्माण कर रहे हैं। यह बांध एक बार भरने पर अजमेर शहर समेत आसपास के इलाकों की 2 साल तक प्यास बुझा सकता है।
हालांकि ईआरसीपी का नाम बदलने की मांग पर मंत्री ने मुस्कुराहट के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब विधायक बार-बार मंत्री से जवाब मांगने लगे तो स्पीकर ने कहा कि वे सुझाव बाद में दें।
pc- aaj tak