Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदली तस्वीर, अचानक से शुरू हुई अब ये चर्चा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों कुछ ज्यादा चर्चाओं में है। उन्होंने हाल ही में अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने अब सेव अरावली मुहिम का साथ देते हुए अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर बदल ली। गहलोत ने कहा कि यह सिर्फ तस्वीर बदलने का काम नहीं बल्कि अरावली की नई परिभाषा के खिलाफ मजबूत विरोध है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस नई परिभाषा में 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को अरावली मानने से इनकार किया जा रहा है, उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे बदलाव पूरे उत्तर भारत के भविष्य पर गहरा संकट पैदा कर रहे हैं, गहलोत ने लोगों से कहा कि वे भी अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर इस अभियान से जुड़ें और आवाज बुलंद करें।

गहलोत ने बताया कि अरावली पहाड़ियां मरुस्थल के फैलाव और लू की तेज हवाओं के खिलाफ प्राकृतिक कवच का काम करती हैं, अगर ये पहाड़ियां कमजोर हुईं तो रेगिस्तान और गर्मी का असर बढ़ जाएगा जिससे लाखों लोगों की जिंदगी मुश्किल हो सकती है।

pc- ANI NEWS