Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बयान, पंडित भजनलाल हमको सूट करते है, हम क्यों इनके खिलाफत करेंगे? चाहते हैं पूरे पांच साल चलें
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज कल खूब चर्चाओं में है। वो सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह तक को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। एक बार फिर से उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को सूटेबल करार दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, अभी डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है? हमको तो आप सूट करते हो, पंडित भजनलाल हम सबको सूट करता है, हम क्यों इनके खिलाफत करेंगे? हम चाहेंगे कि ये पूरे पांच साल चलें।
खबरों की माने तो गहलोत ने आगे यह भी खुलासा किया कि उनकी मुख्यमंत्री भजनलाल से दो बार मुलाकात हुई है, इसलिए मुझे हमदर्दी भी बनती है, उन्होंने कहा, वो मेरे पास आए थे, बात भी हुई थी, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं 20 साल से राजस्थान में घूम रहा हूं और अच्छा अनुभव है, अच्छा काम करूंगा।
pc- bhaskar