Rajasthan: मम्प्स को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इस बीमारी में बहरेपन का शिकार हो रहे लोग

इंटरनेट डेस्क। कोरोना के बाद से लगातार नई नई बीमारियां लोगों के पीछे पड़ी है। ऐसे में एक बार फिर से राजस्थान में एक नई बीमारी ने लोगों को लिए परेशानी खड़ी कर दी है। जी हां इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए बच्चों व व्यस्कों में होने वाले मम्प्स संक्रामक रोग के प्रसार पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस समय प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मम्प्स रोग के कुछ केसेज सामने आ रहे है। जिसमें गले में दर्द, सूजन और अन्य शारीरिक कमजोरी के लक्षण सामने आ रहे है और इसमें लोगों के बहरे होने के मामले भी सामने आ रहे है। 

जानकारी के अनुसार निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने चिकित्सा अधिकारियों को गाइडलाइन के तहत निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि मम्प्स एक संक्रामक रोग है जो कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने अथवा छींकते अथवा लार के माध्यम से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति तक आसानी से फैलता है। 

मम्प्स संक्रमण के मुख्य लक्षण
मम्प्स संक्रमण के मुख्य लक्षणों में गले में लार ग्रंथि में 1 से 3 दिनों तक दर्द, सूजन साथ ही मांसपेशियों में दर्द व सूजन एवं भूख में कमी शामिल हैं। इन लक्षणों के महसूस होते ही रोगी को तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में उपचार-परामर्श लेने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि मम्प्स रोग संक्रमण के लक्षण रोगी के सम्पर्क में आने के बाद 2 से 3 सप्ताह में प्रकट होते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोग के होने पर रोगी में अंडकोष, स्तन, मस्तिष्क, अंडाशय, अग्नाश्य, रीढ़ की हड्डी में सूजन हो सकती है। साथ ही, असाधारण स्थितियों में कुछ दुर्लभ केसेज में बहरापन की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

pc- www-rn-com