Rajasthan: साढ़ू वाले बयान पर किरोड़ी लाल मीणा का डोटसरा को जवाब, सुनकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हो जाएंगे....
- byEditor
- 17 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को साढू कहा था जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने गीजगढ़ में एक कार्यक्रम में कहा कि अच्छी बात है कि डोटासरा ने साढू़ बना लिया। हमें क्या दिक्कत है,गुर्जर को भी साढ़ू बना लो और अच्छी बात हो जाएगी।
बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा अब उनके साढू बन गए हैं। गोलमा देवी और सुनीता बहन बन गई है। मैं और किरोड़ी लाल दोनों ही इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं, तो हम दोनों साढू हो गए।
इसके साथ ही राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, आज मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मान रहे हैं, मंत्री की बात विधायक नहीं मान रहे हैं, नौकरशाह नहीं मान रहे है, मैं इसलिए कहता हूं कि लोगों ने विश्वास करके और भाजपा के धोखे में आकर सरकार बनाई थी, लेकिन यह सर्कस बन गई है।
pc- jansatta