Rajasthan: सांसद बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर इस मामले को लेकर साधा निशाना, कहा समय रहते करें...

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि जिस तरह विगत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आरक्षण के साथ खिलवाड़ करके भर्तियों में ओबीसी सहित अन्य आरक्षित वर्गों के युवाओं के साथ अन्याय किया गया, अब राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार भी उसी तर्ज पर भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

उन्होंने कहा कि एलडीसी भर्ती इसका बड़ा उदाहरण है। मेरे संज्ञान में यह भी आया है कि वनपाल,चतुर्थ श्रेणी सहित भर्तियों में भी आरक्षण से जुड़े प्रावधान व नियमों की अनदेखी करके सरकार आरक्षित वर्गों के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि अविलंब भर्तियों में आरक्षण से जुड़ी विसंगतियों से जुड़े मामले में संज्ञान लेकर विसंगतियों को दूर करें।

pc- aaj tak