Rajasthan: पुलिसकर्मी अब वर्दी पहनकर नहीं कर सकेंगे ये काम, नहीं मानने पर हो सकता हैं एक्शन

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा पुलिसकर्मी हमारे देश प्रदेश की जनता की सुरक्षा करते हैं और उनकी सुरक्षा के भरोसे ही हम स्वतंत्र रूप से घूम सकते है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया ने कुछ चीजों में बदलाव कर दिया हैं और वो हैं रील्स का बनाना। चाहे फिर पुलिसकर्मी हो और चाहे कोई और। हर कोई यह काम करने में लगा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को लेकर एक सख्त आदेश भी जारी हो चुका हैं। 

जी हां ऐसे में राजस्थान के कोटा जिले की एसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए मौखिक रूप से आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी खांकी में रील्स नहीं बनाएगा। जिले की एसपी डॉ. अमृता दुहान का कहना है कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रील्स नहीं बनायेगा। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। जबकि ये आदेश पहले भी जारी किया जा चुका है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में एसपी डॉ. अमृता दुहान ने मैसेज जारी करते हुए कहा कि ‘पुलिस का कर्मचारी वर्दी में किसी भी प्रकार के रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर नहीं डालेगा। अगर आज के बाद से किसी ने कोई रील्स सोशल मीडिया पर डाली। उसके विरुद्ध प्रभावी विभागीय कार्रवाई होगी। वर्दी में कोई भी कर्मचारी रील्स नहीं डालेगा। दरअसल पुलिसकर्मी फिर चाहे महिला हो या पुरुष। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह वर्दी में रील्स बनाने से पुलिस की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

pc- jagran