Rajasthan Politics: 8 फरवरी को महाकुंभ जाएगी भजनलाल सरकार, सीएम भी होंगे साथ, भाजपा विधायक लगाएंगे डुबकी
- byShiv sharma
- 04 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं और उनको लगभग एक सप्ताह का समय भी हो चुका है। अब प्रधानमंत्री मोदी भी पांच फरवरी को यहां पहुंच रहे है। इस बी एक बड़ी खबर यह हैं कि भजनलाल सरकार महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ 8 फरवरी को कुंभ में स्नान के लिए जाएंगे। इसके लिए बकायदा विशेष विमान से जयपुर से प्रयागराज के लिए मंत्री विधायकों को ले जाया जाएगा।
आज होने जा रही कैबिनेट बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की मंशा जाहिर की है। हालांकि महाकुंभ पर विपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाए थे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोग बिना शोर-शराबे और प्रचार के जा रहे हैं, बीजेपी की केंद्र सरकार को महाकुंभ में वीआईपी कल्चर को खत्म कर आम आदमियों के लिए जरूरी इंतजाम करने पर ध्यान देना चाहिए।
जा चुके हैं सीएम
बता दें कि पिछले महीने 19 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया था। मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की थी। इस दौरान सीएम ने महाकुंभ में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य, निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशगिरी से भेंट कर आशीर्वाद भी लिया था।
pc- bhaskar