Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान, खाटू श्याम जी में होगा अब ये बड़ा बदलाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवर्धन जी के पारस स्थित पूंछरी में एक सभा को संबोधति किया। उन्होंने पूंछरी का लौठा गोर्वधन परक्रिमा विकास परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने खाटू श्याम के भव्य दरबार के निर्माण के लिए भी कहा कि सरकार ने 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश में होली, दीपावली, शिव रात्रि और रामनवमी आदि पर्व पर रोशनी सजावट आदि के लिए बजट का प्रावधान किया है।

क्या कहा सीएम ने
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा,  भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर प्रवाहित हो रही भक्ति और भाव की आध्यात्मिक धारा में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। आज कुछ संतों की साधना और जन मानस की भावना से पूंछरी का लौठा गोर्वधन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ है, मुझे पूर्ण विश्वास है यह परियोजना हमारे इस पावन धाम को आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा करेगी। मैं इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामना प्रेषित करता हूं।

चार जोनों में बांटकर विकास करने की योजना बनाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर सीएम ने कहा, गिरिराज जी की परिक्रमा 21 किलोमीटर में से डेढ़ किलोमीटर राजस्थान के हिस्से में है। यह हिस्सा परिक्रमा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अप्सरा, नवल कुंड, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर पवित्र स्थल है, पूंछरी में दुनिया और देश से सभी श्रद्धालु आ सके, इसके लिए यहां हेलीपैड, यातायात की सुविधा, आवागमन के साधन, गेस्ट हाउस, चिकित्सा स्थल का निर्माण कराया जाएगा।

pc-aaj tak,hindustan,etv bharat