Rajasthan Politics: विधानसभा उपचुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पांचों विधानसभा सीटों के लिए तैयार की ये रणनीति
- byEditor
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद राजस्थान में विधानसभा की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होगा। ऐसे में कांग्रेस इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं और पार्टी चाहती हैं की पांचों सीटों पर ही उसे जीत मिले। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना विशेष प्लान तैयार कर लिया है। इस बार कांग्रेस किसी गठबंधन में नहीं लड़कर अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई पांच विधानसभा सीटों को जीतने के लिए योजना तैयार कर जिम्मेदारियां सौंप दी है।
कमेटी हुई गठित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए कमेटी गठित की है। जो विधानसभा सीटों पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने का काम करेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने आदेश जारी कर पांच अलग अलग अलग कमेटी का गठन किया है, जो उपचुनाव को लेकर पूरी मॉनिटरिंग करेगी। झुंझुनू सीट पर सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, प्रभारी महासचिव रामसिंह कस्वां, जिलाध्यक्ष दिनेश मूंड और विधायक मनोज मेघवाल को कमेटी में शामिल किया गया है, जबकि दौसा विधानसभा सीट पर सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड और विधायक रफीक खान को कमेटी में जगह मिली है। इसी तरह देवली-उनियारा सीट पर सांसद हरिशचंद्र मीना, प्रभारी महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा और विधायक विकास चौधरी को कमेटी में शामिल किया गया है।
क्या करेगी कमेटी
कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर पांचों विधानसभा सीटों पर प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत हर विधानसभा पर चार सदस्यों की एक कमेटी गठित की है। यह चार सदस्यों की कमेटी संबंधित विधानसभा सीट पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने की दिशा में काम करेगी।
pc- india tv hindi