Rajasthan Politics: आदिवासियों के लिए डीएनए जांच के लिए बोलकर फंसे शिक्षा मंत्री दिलावर, अब विपक्ष करेगा ये....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो उनके लिए परेशानी बन जाता है। वैसे ये काम उनका अभी से नहीं पहले से ही वो पहले भी ऐसे ही बयानबाजी करते थे। अब एक बार फिर से उन्होेंने आदिवासियों के लिए बयान देकर मुसीबल मोल ले ली है। इस मामले में अब विपक्ष भी उन पर हावी हो रहा है। 

क्या कहा दिलावर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आदिवासी हिंदू हैं कि नहीं, ये अपने  पूर्वजों से पूछेंगे। हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे, वह कौन हैं यदि वह हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे कि क्या वह लोग अपने पिता की औलाद है या नहीं। 

विपक्ष ने लिया निशाने पर
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत ने मदन दिलावर के बयान की आलोचना की है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं, अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख शिक्षा मंत्री ने सफाई दी है। मदन दिलावर के इस बयान का जवाब पर पलटवार करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि वह उनके खिलाफ आदिवासी विरोधी अभियान शुरू करेंगे और आदिवासियों के डीएनए परीक्षण के लिए ब्लड के सैंपल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मदन दिलावर को भेजेंगे।

pc- abp news, abp news,ndtv raj