Rajasthan Politics: भजनलाल के मंत्री और पायलट गुट की विधायक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, बैठक में मचा बवाल, फाड़ दिए बैठक में ही....
- byShiv
- 07 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सवाई माधोपुर के दौरे पर थे और इस बीच बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा भी यहां पहुंच गई। इस बीच बिजली व्यवस्थाओं को लेकर जमकर दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। विधायक जितेंद्र गोठवाल भी इस हॉट टॉक से अछूते नहीं रहे, मंत्री के बचाव में जब विधायक जितेंद्र गोठवाल उतरे तो इंदिरा मीणा उनसे भी भिड़ गई। यह वाकया सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अब मंत्री और विधायक की भिड़ंत का ये वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आए थे इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई. इस दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित उनकी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
विधायक ने फाड़ दिए कागज
इस मौके पर विधायक इंदिरा मीणा ने मंत्री पर सवाल दागते हुए पूछा कि बताएं उनके क्षेत्र में किसानों को कब से दिन में थ्री फेस बिजली मिल सकेगी? उनके क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान कैसे होगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सही समय पर डीपी नहीं मिल रही है, मीणा को जब इस सवाल का मंत्री हीरालाल नागर से उत्तर नहीं मिला तो वे गुस्सा गईं। इस बीच दोनों के बीच हॉट टॉक हो गई और ऐजेंडे के कागज तक फाड़कर बैठक से चली गई।
pc- news18