Rajasthan Politics: पीएम मोदी के मुंह से सीएम भजनलाल की तारीफ सुन क्या खुश हैं वसुंधरा राजे? कहा पूरी सरकार ने किया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन हुआ और आज समिट का दूसरा दिन है। बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में हिस्सा लिया और जेईसीसी में इसका उद्घाटन किया था। राइजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल शर्मा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

वसुंधरा राजे भी रही मौजूद
पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी टीम की खूब तारीफ की। राइजिंग राजस्थान समिट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। समिट से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने सीएम भजन लाल शर्मा को पीएम मोदी से मिली तारीफ पर अपना बयान दिया। वसुंधरा राजे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को इतने अच्छे अंक दिए हैं। यह बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब है कि पूरी सरकार ने मिलकर पिछली गहलोत सरकार के बाद अच्छे बदलाव किए हैं। 

पीएम ने क्या कहा था
राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई है। साथ ही भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम ने राज्य में बेहतरीन काम किया है। अब कुछ ही दिनों में यह सरकार एक साल पूरा करने जा रही है।

pc- hindustan