Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा के इस बयान से पार्टी को हो सकता हैं नुकसान, देवली-उनियारा में बोल गए बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। किरोड़ीलाल मीणा ने जब से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है तब से ही वो चर्चाओं में है। हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमें वो एक बयान देते दिख रहे है। बताया जा रहा हैं कि वो टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया मुझे पता है कि कुछ बीजेपी नेता आपको परेशान करते हैं। आपने मुझे बताया नहीं, लेकिन पिछले दिनों आभास हुआ। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस सीट पर उपचुनाव होना हैं और ऐसे में पार्टी के कार्यक्रम को बीजेपी नेता किरोड़ी संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं विधायक तो सवाई माधोपुर का हूं, लेकिन आपके क्षेत्र में कोई पुलिस वाला या गुंडा परेशान करे तो मुझे बताना। इन सबका इलाज करने की जिम्मेदारी मेरी है, मुझे सबका इलाज करना आता है।

खबरों की माने तो मीणा ने कहा कि आपका कोई भी काम हो, चाहे वह ट्रांसफर का हो या पोस्टिंग का हो या फिर विकास का मैं आपके साथ हूं।

pc-rajasthanchowk.com