Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा की इस बात से मिले संकेत, संगठन से नहीं हैं उनकी कोई....
- byShiv sharma
- 18 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावा समाप्त हुए हैं तब से किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर हर दिन कोई ना कोई बयानाबाजी होती ही रहती है। खुद किरोड़ी भी कह चुके हैं कि उनकी पार्टी से संगठन से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। इस बात कें संकेत उन्होंने बुधवार को दे भी दिए। जी हां दौसा भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में किरोड़ीलाल भी पहुंचे। यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे थे।
उपचुनाव होंगे दौसा सीट पर
बता दें दौसा सीट पर आने वाले पांच महीने में विधानसभा के उपचुनाव होने है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दौसा पहुंचे थे। किरोड़ीलाल भी प्रभारी बनाए गए है। ऐसे में दौसा में स्वागत के लिए दर्जनों तोरण द्वार लगाए गए तो वहीं पूरा शहर भाजपा के बैनर पोस्ट से पाट दिया गया। इस दौरान सीपी जोशी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दौसा से लोकसभा चुनाव भाजपा इसलिए हारी क्योंकि कांग्रेसियों ने मतदाताओं को झूठ बोलकर भ्रमित किया।
कौन कौन पहुंचा बैठक में
इस दौरान बैठक में लालसोट विधायक रामविलास मीणा, महवा विधायक राजेंद्र प्रधान , सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, बांदीकुई विधायक भाग चंद टाकड़ा, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़,प्रभु लाल सैनी, भाजपा के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना सहित कई पूर्व विधायक और जिले के भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे। ऐसे में ये तो साफ है कि किरोड़ीलाल मीणा की संगठन से कोई नाराजगी नहीं है।
pc- rajasthan tak,sundayguardianlive.com, abp news