Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा दिख रहे अपनी ही सरकार से नाराज, उठा दिए ये सवाल, महिला थानेदार पर लगाएं ये आरोप

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में अभी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री से भी ज्यादा चर्चाओं में है। पिछेले दो से तीन दिन से किरोड़ीलाल मीणा और महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा की तकरार चर्चाओं में है। इस दौरान अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत के बाद किरोड़ी कविता शर्मा पर जमकर बिफर गए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कविता शर्मा के फर्जी प्लाट आवंटन के आपराधिक मामले को लेकर पूरा चिट्ठा खोल दिया।

क्या कहा किरोड़ीलाल मीणा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कविता और उनकी बहनों की जन्म तिथि को लेकर भी सवाल उठाए। यही नहीं किरोड़ी ने अपनी ही सरकार के साथ पिछली गहलोत सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वह उन बड़े लोगों के नाम जल्द उजागर करेंगे, जो कविता शर्मा को बचा रहें है, लेकिन उससे पहले प्रदेशाध्यक्ष से बात करेंगे। किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कविता शर्मा को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कविता की पूरी कुंडली खोज निकाली। इसको मीडिया में दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2017 में एफआईआर 525 के जरिए कविता के खिलाफ धोखाधड़ी से प्लाट हड़पने का झोटवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ हैं। 

कविता शर्मा पर उठाएं सवाल
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कविता शर्मा को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि कविता शर्मा कितनी असरदार है, इसका पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में भी बाल बांका नहीं हुआ और न हीं इस सरकार में कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि कविता शर्मा के खिलाफ मामले की चार्ज शीट में कविता के खिलाफ अपराध प्रमाणित हुआ है। जिसके चलते वह गैर जमानती मामले के तहत गिरफ्तार होनी चाहिए थी, लेकिन उसका कुछ नहीं बिगड़ा।

pc- india tv hindi, oneindiahindi, oneindiahindi