Rajasthan Politics: कृषि मंत्री को लेकर सदन में हंगामा, जूली ने कहा 'किरोड़ी मीणा बीमार नहीं,मजबूर हैं'

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा की आज कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सदन में सत्रांत तक अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी है। इसके लिए उन्होंने सदन में इसके लिए हां या ना तरीके से वोट करवाया। इस दौरान नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा कोई बीमार नहीं हैं, बल्कि वो मजबूर हैं।

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री हैं, उनकी जगह पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी को कृषि से जुड़े जवाब देने के लिए सरकार ने नियुक्त किया है। इससे पहले विधानसभा शुरू होते ही जब देवासी अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के बारे में जैसे ही जवाब देने लगे, तब विपक्ष ने यह कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को विधानसभा में बुलाया जाए।

इसके बाद थोड़ी देर हंगामा हुआ और फिर शांती हो गई। हालांकि देवनानी काफी क्रोधित भी दिखे, वो सदन में कई कई विधायकों और मंत्रियों को भी समझाते दिखें। 

pc- rajasthanchowk.com