Rajasthan Politics: शांति धारीवाल के निशाने पर भाजपा, कहा- हीट स्ट्रोक से हुई मौतों का आंकड़ा छुपा रही सरकार

इंटरनेट डेस्क। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शांति धारीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही कहा हैं कि राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. सरकार पूरी फुटपाथ पर सो रहे लोगों को राहत पहुंचाने में फेल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केवल कोटा में ही 2 दिन में 21 लावारिस शव मिले हैं जो अपने आप में डराने वाले है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लावारिस शव फुटपाथों पर जिस हालात में मिल रहे हैं, उनमें से ज्यादातर की मौत भीषण गर्मी और लू ताप घात से हो रही है, लेकिन, सरकार आपदा प्रबंधन करने की बजाय मौत के कारणों को छिपाने में लगी है। ऐसे में मौतों की स्पष्ट रिपोर्ट सरकार को पेश करनी चाहिए। 

कांग्रेस विधायक धारीवाल ने कोटा में कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेता बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं किए,  धारीवाल ने राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक से हो रही मौतों पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुआवजे की घोषणा कर दी। मंत्री जी के पास आंकड़ा अलग है, लेकिन, चिकित्सा विभाग हीट स्ट्रोक से मौत ही मानने को तैयार नहीं है।

pc-thinq360.com