Rajasthan Politics: इन नेताओं को पार्टी देगी अब ये मौका, मिल सकती हैं मंत्री पद से भी बड़ी जिम्मेदारी
- byEditor
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की चर्चा के बीच राजस्थान में एक और चर्चा आजकल आम हो चुकी हैं और वो ये की राजस्थान में बीजेपी 70 साल की उम्र की पार कर चुके कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दे सकती है। ऐसे में संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट है। वहीं इन नेताओं को लेकर एक और चर्चा हैं इन नेताओं को राज्यसभा भी भेजा जा सकता हैं या फिर किसी राज्य का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।
रह चुके हैं कई अहम पदों पर
बता दें की जिन नेताओं की आजकल चर्चा ज्यादा हैं वो विधायक या राज्यसभा सदस्य हैं। कुछ तो पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वहीं 69 साल के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को लेकर भी चर्चा है कि क्या उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाएगी? साथ ही किरोड़ी लाल मीणा, ओम माथुर, वसुंधरा राजे, घनश्याम तिवाड़ी और देवी सिंह भाटी राजनीतिक चर्चा के विषय बने हुए हैं।
मिल सकती हैं ये जिम्मेदारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल, राजस्थान की एक राज्यसभा सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल की वजह से खाली हुई है। इसपर बीजेपी की जीत तय है, लेकिन इस सीट का कार्यकाल सिर्फ दो साल के लिए है। ऐसे में ओम माथुर, देवी सिंह भाटी के नाम की चर्चा तेज है। वहीं किरोड़ी लाल मीणा को राज्यपाल या केंद्र सरकार में जगह मिल सकती है? घनश्याम तिवाड़ी फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं और साल 2028 तक इनका कार्यकाल है। वहीं 71 साल की वसुंधरा राजे अभी बीजेपी की विधायक हैं और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
pc- facbook,thehindu.com, outlookhindi.com, naidunia