Rajasthan Politics: बंद कमरे में एक घंटे तक क्या मंत्रणा करते रहे पूर्व सीएम और मुख्यमंत्री भजनलाल, चल रही अब ये चर्चा
- byShiv sharma
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं और 10 जुलाई को प्रदेश का बजट भी आना है। ऐसे में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने रविवार को वसुंधरा राजे से मुलाकात की। इस मुलाक़ात को लेकर कोई भी जानकारी दोनों पक्षों की ओर से नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों की माने तो मुलाकात में आगामी बजट सत्र और उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है। बता दें की यह दूसरा मौका हैं जब सीएम भजनलाल ने राजे के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की है।
करीब एक घंटे तक चली चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल रविवार को वसुंधरा राजे के 13, सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के बीच करीब एक घंटे तक मंत्रणा चली। बजट से पहले भजनलाल और राजे की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। वहीं इस मुलाकात को संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। चर्चा हैं की प्रदेश में उपचुनावों से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है।
बजट पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश करने जा रही है। लेकिन, इससे पहले भजनलाल ने राजे के घर पर जाकर मुलाकात की। वसुंधरा राजे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा ने राजे से बजट पर चर्चा की हैं। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा यह भी है कि लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे की अलग राह से बीजेपी को काफी नुकसान हुआ। अब राजस्थान में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में भजनलाल शर्मा इस बार सबको साथ लेने की कवायद में जुटे हैं।
pc- jagran