Rajasthan Politics: डोटासरा पर दर्ज हुआ मामला तो फिर से भड़के आईजी पर, कहा-वर्दी रौब झाड़ने के लिए नहीं....
- byShiv sharma
- 26 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस कोटा में नीट पेपर लीक सहित कई मामलों में प्रदर्शन कर चुकी हैं, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद अब पुलिस प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है। वहीं इस मामले में कोटा आईजी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद डोटासरा ने भजनलाल सरकार और आईजी को निशाने पर लिया है।
डोटासरा ने साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईजी पर हमला करते हुए बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार मुकदमा दर्ज कर उन्हें डराना चाहती है, लेकिन वह डरने वाले नहीं है। बता दें की कोटा में नीट पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश स्तरीय कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन रखा गया। इस मामले में आईजी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
एक्स पर क्या लिखा डोटासरा ने
जानकारी के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद डोटासरा ने ट्वीट करके लिखा कि कायर और भयभीत भाजपा क्या फर्जी मुक़दमों से डराना चाहती है? जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने पर 1 क्या 100 मुकदमे लेने और जेल जाने की हिम्मत रखते हैं। आईजी साहब भाजपा का चोला पहनकर खाकी वर्दी के गर्व को मिट्टी में मत मिलाओ, वर्दी रौब झाड़ने के लिए नहीं, जन सेवा के लिए मिली है। बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने ओम बिरला और कोटा आईजी पर जमकर हमले किए थे।
pc- ndtv raj