Rajasthan Politics: दौसा लोकसभा सीट हारने पर क्या सही में ही होगा किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा!

इंटरनेट डेस्क। दौसा लोकसभा सीट और किरोड़ीलाल मीणा इस समय दोनों ही चर्चा में हैै और इसका कारण आप सबकों पता है। अगर नहीं हैं तो फिर आपको पता होना भी चाहिए।  जी हां किरोड़ीलाल मीणा कई बार कह चुके हैं की चुनाव परिणाम सही नहीं आते हैं और उनकी पार्टी दौसा लोकसभा सीट हा जाती हैं तो वा इस्तीफा दे देंगे। इधर, सियासत में चर्चा तेज हैं कि 4 जून के चुनाव परिणाम के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा देना तय है! इसको लेकर कई तरह की चर्चा भी जारी है। 

क्या सही में होगा इस्तीफा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो चर्चा हैं और सियासी जानकार हैं वो कह रहे हैं कि किरोड़ी लाल मीणा के दौसा से बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव हारने के बाद उनका इस्तीफा हो सकता है। लेकिन पार्टी अगर मनाती हैं तो मान भी सकते है। इसको लेकर सियासत में जमकर चर्चाओं का दौर चल रहा हैं। इधर, किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कयास तेज हो गए हैं कि 4 जून के बाद किरोड़ी लाल मीणा अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर अपने बयाप पर अडिग रहे तो। 

किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा था
बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जीताने के लिए पूरा दम लगाया है। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा समाज की महापंचायत में गरजते हुए चेतावनी दी कि यदि दौसा से कन्हैया लाल चुनाव हारे, तो मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

pc- jansatta, ndtv raj,x.com