Rajasthan: उदयपुर घटना में छात्र की मौत के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान, परिवार के प्रति मेरी....
- byShiv
- 20 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। उदयपुर में छात्र की चाकूबाजी की घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अब इस घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी बयान दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्र के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। सचिन पायलट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा उदयपुर में हुई घटना में घायल छात्र के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई।
पायलट ने क्या लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने आगे लिखा की शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही, मैं सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करता हूं। वहीं उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
क्या हैं मामला
बता दें कि उदयपुर में 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर स्कूल के बाहर किसी बात को लेकर उसके सहपाठी ने 16 अगस्त को चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, चाकू घोंपने की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था और एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ करने के अलावा मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी थी।
pc- jantaserishta.com