Rajasthan: उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र की मौत, पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद, स्कूल, कॉलेजों में छुट्टियां
- byShiv
- 20 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र 4 दिन के बाद जिंदगी से जंग हार गया। छात्र की मौत के साथ ही उदयपुर में सन्नाटा छा गया है। इलाके के स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। साथ ही प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बढ़ा दी है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही प्रशासन ने लगातार सभी से शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो शहर में इंटरनेट पर शनिवार से लागू प्रतिबंध मंगलवार को भी जारी रहेगा।
चप्पे - चप्पे पर पुलिस
वहीं छात्र देवराज की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। छात्र देवराज के घर से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। वहीं मौत के बाद एसपी और कलेक्टर मौके पर ही थे और परिजनों को समझाते रहे। अस्पताल प्रशासन ने चुपचाप शव को इमरजेंसी के दूसरे गेट से शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजन और समाज के लोग शव को नहीं उठाने की मांग पर अड़ गए। शाम से रात करीब 9 बजे तक प्रशासन परिजन को समझाते रहे।
बाद में बनी सहमति
मृतक छात्र देवराज के परिजन 51 लाख रुपए कैश, एक संविदा पर नौकरी और परिवार को सुरक्षा देने की बात पर माने है। इसी बीच शव का पोस्टमार्टम हो गया हैं। शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। अब बताया जा रहा हैं कि शव का अंतिम संस्कार के लिए अशोक नगर मोक्षधाम ले गए हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है। उदयपुर में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
pc- hindustan,ndtv raj