Rajasthan: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के निर्विरोध सदस्य चुने गए

इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा के 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। बता दें की बीजेपी के ये सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनके सामने कांग्रेस ने या अन्य पार्टियों प्रत्याशी नहीं उतारे थे। इसके साथ ही 2 उम्मीदवार एनडीए के सहयोगी दल के भी निर्विरोध चुने गए है। वहीं कांग्रेस को तेलंगाना वाली सीट निर्विरोध मिली है। 

कौन कहा से जीता है
बीजेपी के राजस्थान से रवनीत सिह बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा, असम से रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास, महाराष्ट्र से धिर्य शील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी शामिल हैं। इन 9 राज्यसभा सांसदों के साथ बीजेपी के सदस्यों की संख्या 96 हो गई है। 

राजस्थान से इन्हें मिला था टिकट
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता और उनकी ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र दिया। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। इस चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया था।

pc- ndtv raj