Rajasthan: वसुंधरा ने अपनी ही पार्टी की जीत को लेकर क्या कह दिया ऐसा कि पीएम मोदी भी हो जाएंगे उनसे....?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव भले ही दो दिन बाद पूरे हो रहे हो, लेकिन इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी खूब चर्चाओं में रही हैं और उनके चर्चा में रहने का ये कारण हैं की पार्टी की और से उन्हें राजस्थान का स्टार प्रचारक बनाया गया था, लेकिन वो कही भी नहीं गई और पार्टी के लिए तो नहीं, लेकिन बेटे के लिए उन्होंने इस बार खूब प्रचार किया है। उन्होंने इस बार सबकुछ छोड़ बेटे की जीत सुनिश्चत करने के लिए सबकुछ लगा किया है। यहां तक की इस बार उन्होंने इमोशनल कार्ड तक खेला है। 

वैसे बता दें की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ में लगातार अपने बेटे दुष्यंत सिंह के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं और उन्होंने दावा किया है कि झालावाड़ से बीजेपी की पांच लाख वोटों से जीत होगी। झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे यहां जमकर प्रचार कर रही हैं। इस बीच उन्होंने दावा किया कि हम सब रिकॉर्ड बनाएंगे। 

वहीं झालावाड़ में चुनौती को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि चुनौती का कारण भी नहीं है। हमने इतने सालों से यहां काम किया है। बीजेपी के अबकी बार 400 पार के नारे को लेकर वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी 400 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी। बता दें कि झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

pc- abp news