Ration Card: इस काम के लिए अब नहीं पड़ेगी राशन कार्ड की जरूरत, बदल चुके हैं ये नियम

इंटरनेट डेस्क। आपके पास राशन कार्ड हैं तो यह अच्छी बात है। क्यों कि इससे आपको कई फायदे है। सबसे बड़ा तो इससे लोगों को दो वक्त के खाने का अनाज भी मिलता है। भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन देने की स्कीम चलाती है। इस स्कीम में राशन कार्ड दिखाने के बाद ही राशन डिपो पर कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ मिल पाता है।

बदल गया नियम
लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन डिपो राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह इसके लिए मेरा राशन 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल
अब इसके लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के राशन लेने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं।
pc-payme

ये खबर इस साइट से लेकर एडिट की गई है।
https://www.abplive.com/utility-news/ration-card-rules-changed-ration-card-will-not-be-needed-to-get-ratin-from-ration-depo-government-changed-the-rules-2845179