RBSE: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी कर सकता हैं बोर्ड
- byShiv
- 10 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से इस साल आयोजित हुई 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम को लेकर अब हर कोई चिंतित हैं और हर किसी को इस बात का इंतजार हैं कि कब परिणाम आएगा और कैसा रहेगा। ऐसे में आरबीएसई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 इसी हफ्ते जारी हो सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान बोर्ड परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे और नतीजे जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल द्वारा नतीजों की जांच कर सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2024 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक संपन्न हुईं थी।
pc- x.com