Lifestyle
Recipe Tips: गर्मियों में बच्चों को लिए बनाले इस आप भी बनाना कारमेल शेक
- byShiv sharma
- 08 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा हैं और अब इसके साथ ही बच्चों के समर ब्रेक भी शुरू होने वाले है। ऐसे में हर दिन कोई ना कोई नई डिमांड आएगी। ऐसे में आज बच्चों के लिए लेकर आए हैं बनाना कारमेल शेक बनाने की रेसिपी। तो चले जानते है।
सामग्री
आइस क्रीम- 4स्कूप
दूध- 1 लीटर
केला- 2
कारमेल- 3 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- फॉर टॉपिंग
कारमेल- गार्निश के लिए
विधिः
आपको एक ब्लैंडर में आइस क्रीम, दूध, केला और कारमेल डालकर ब्लैंड करना है। अब एक गिलास के अंदर थोड़ा-सा कारमेल डालें और ब्लैंड किए हुए मिश्रण को गिलास में डालें। इसके उपर व्हीप्ड क्रीम की टॉपिंग करे और कारमेल से गार्निश कर सर्व करें।
pc- sj