Recipe Tips: गर्मियों में आप भी बना सकते हैं अनानास का जूस

इंटरनेट डेस्क। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका हैं और हर कोई इस गर्मी के मौसम में ठंडा पीना पसंद करते हैं चाहे फिर जूस हो और चाहे काई और ड्रिंक हो। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अनानास यानी के पाइनेपल जूस बनाने की रेसिपी।

सामग्री
अनानास - 1
काला नमक -स्वादानुसार
भुना हुआ जीरा पाउडर -जरूरत के अनुसार
आइस क्यूब - 5
पीसी हुई चीनी

विधि
आपको अनानास के ऊपरी भाग से पत्तों वाले भाग को काटना हैं और उसके बाद छिलका निकाल देना है। फिर अनानास को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर रख लेना है। इसके बाद अनानास के टुकड़ों को ब्लेंडर/जूसर में डाले साथ में चीनी और पानी डालकर पीस ले। आपको जितना गाढ़ा रखना है उस हिसाब से पानी डाल दे। एक बर्तन में अनानास का रस निकाले और भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक मिलाएँ और बर्फ डालकर सर्व करें।

pc- patrika