REET Exam 2025: रीट आंसर की का उम्मीदवारों को इंतजार, जाने कहा देख सकेंगे

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर रीट की परीक्षा दी हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी करेगा, उम्मीदवारों को इसका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि रीट एग्जाम के लेवल -1 और लेवल-2 के प्रोविजनल आंसर की कब जारी होगी।

इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया गया था। उम्मीदवार आंसर की जारी होने पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

आपत्तियों का मूल्यांकन होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं और  एग्जाम में ड्यूटी के कारण  बोर्ड अधिकारी और कार्मिक 9 अप्रैल तक बिजी रहेंगे। ऐसे में इनके लिए रिजल्ट समय पर देना चुनौती रहेगी।

pc- careerpower.in