REET Exam 2025: रीट परीक्षा को लेकर इस बार होंगे ये खास इंतजाम, बोर्ड करेगा ये काम

इंटरनेट डेस्क। रीट परीक्षा 27 फरवरी को होने जा रही है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इधर परीक्षा को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को रीट परीक्षा से जुड़े इंतजामों की समीक्षा की। साथ ही  राजस्थान बोर्ड को निर्देश दिए कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है, वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाए। विशेष उड़नदस्ते की संख्या को भी बढ़ाए और उनको और अधिक प्रभावी बनाया जाए। 

वहीं अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। विभिन्न जिलों में वीडियोग्राफी भी होगी। सुरक्षा को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है।

खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री ने प्रश्न-पत्र निर्माण, परीक्षा, परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिकारियों ने कहा कि इन सुझावों पर अमल कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जाएगा।

pc- pw.live